Monday 20 June 2016

Love Story In Hindi shayari

कल वाले दिन अब परसों हुए उस जुनू को जिये बरसो हुए
दिन कटता था जिसके दीदार में उस इश्क़ को किये बरसो हुए

वो भी क्या दिन थेलगता हैं सब कल परसों हुए
हाथो में हाथ हसीना का साथ उसे बाँहों में भरे बरसो हुए

जिस मंज़र से की थी इस क़दर चाहत हमने उस गली से गुजरे बरसो हुए
याद करता हैं वो चौक का चौकीदार हमें इस मोहल्ले में चोरी हुए बरसो हुए

आ जाओ तुम फिर से अपने रंग में कि तुम्हे भी किसी का दिल चुराये बरसो हुए

आशिकों कि ज़मात में एक तुम्हारा भी नाम हो जो मिटाए ना मिटे फिर कितने भी बरसो हुए