Sunday 3 July 2016

Caukaa Dene Wali 5 Beauty Tips Jo Har Ladkiyon Ko Pta Hona Chahiye

,
खूबसूरत दिखने के लिये आपको लोग तरह-तरह की हिदायते देते होंगे, जिस पर आंख बंद कर के विश्‍वास करना बहुत मुश्‍किल हो जाता है। अगर हमारी मानें तो आज हम आपको कुछ ब्‍यूटी टिप्‍स बताने जा रहे हैं, जिस पर आप पूरा भरोसा कर सकती हैं।
यह ब्‍यूटी सीक्रेट हर लड़की को पता होने चाहिये तो देर किस बात की आइये जानते हैं इनके बारे में...

हमेशा प्राकृतिक स्‍क्रब प्रयोग करें: आप को घर पर तैयार किया गया प्राकृतिक स्‍क्रब ही प्रयोग करना चाहिये, जैसे शक्‍कर या कॉफी से तैयार स्‍क्रब। बाजारू स्‍क्रब चेहरे पर बहुत कठोर होते हैं।

नाखूनों पर अंडा और शहद लगाएं: अगर आप बहुत ज्‍यादा नेलपॉलिश आदि यूज़ करती हैं, तो 1 चम्‍मच अंडे का पीला भा और शहद मिक्‍स कर के नाखूनों पर कुछ मिनट तक लगाएं, जिससे आपके नाखून मजबूत बनें।


अच्‍छी त्‍वचा के लिये: अगर चेहरे पर बहुत ज्‍यादा पिंपल्‍स की दिकक्‍त है तो जिम या दौड़ने के लिये नियमित जाएं। इससे आपके शरीर से पसीना निकलेगा जिसेस आपके शरीर का दूषित पदार्थ निकल कर चेहरे को स्‍वस्‍थ बनाएगा।
 

Dard Bewafa Shayari Copyright © 2011 | Blog design by Dard Bewafa Shayari | Powered by Dard Bewafa Shayari