Tuesday 30 August 2016

Aapke danton Ke Bich Ka Gaip Batata Hai Kuch Khash Baate,

,
जिन लोगों के दांतों के बीच में गैप या खाली जगह होती है उन्हें खूबसूरत नहीं समझा जाता है। ऐसे लोग खुलकर हंसने में भी शर्म महसूस करते हैं। क्या आपको पता है कि सुंदरता की दृष्टि से ऐसे लोग भले ही दूसरों से पीछे हों, ऐसे लोग भाग्य और किस्मत के धनी होते हैं। 
समुद्रशास्त्र में जिनके दांतों के बीच गैप हो उनके बारे में कुछ खास बातें बताई गई हैं जो इस प्रकार हैं...

ऐसे लोग काफी धनवान होते हैं और जीवन को भरपूर जीते हैं। ये पैसे भी कमाते हैं और खर्च भी करते हैं।

अगर आपकी शादी किसी ऐसी महिला से हुई है जिसके सामने के दांतों में गैप है तो समझ लें कि आप धरती पर उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें एक खूबसूरत पत्नी मिली है जो कि ना केवल सूरत से बल्कि सीरत से भी सुंदर है और जो कभी भी आपको छोड़कर कहीं नहीं जाएगी।

दांतों का गैप इंसान की बुद्दिमता को प्रदर्शित करता है, ऐसे लोग दिमाग से काफी तेज होते हैं और अपनी बुद्दि कौशल के दम पर काफी आगे बढ़ते हैं।

ऐसे लोग खुले विचारों वाले और जिंदादिल होते हैं। साथ ही ये लोग खाने पीने के शौकीन होते है।

ऐसे लोगों को बातें करने की काफी आदत होती है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगो के भीतर रचनात्मक क्षमता होती है।

जिन लोगो के सामने वाले दांतों के बीच गैप होता है वे जीवन में एक बड़ा मुकाम हासिल करते हैं। ऐसे लोग परेशानी के दिनों में भी नहीं घबराते हैं।
 

Dard Bewafa Shayari Copyright © 2011 | Blog design by Dard Bewafa Shayari | Powered by Dard Bewafa Shayari